Jal Jeevan Mission के तहत Bhopal के गांव में पहुंचा हर घर नल से जल

Jal Jeevan Mission के तहत Bhopal के गांव में पहुंचा हर घर नल से जल

भोपाल: साल 2019 में हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की थी। इसका मकसद साल 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाकों तक नल के जरिए साफ पानी पहुंचाना था। भोपाल से सटी ग्राम पंचायत बिलखिरिया के लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। लाभार्थी महिला पुष्पा ठाकुर ने बताया की अब हम लोगों को पानी लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता घर पर ही पानी मिल जाता है। जल जीवन मिशन के लिए ग्रामीण पीएम मोदी का धन्यवाद देते हैं। लाभार्थी महिला सुषमा सेन ने बताया कि पहले हमारे गांव में पानी था ही नहीं, लाल पानी का इस्तेमाल करना पड़ता था। यहां-वहां से पानी लाना पड़ता था। अब यह योजना आई है तब से बहुत फायदा पहुंचा है। इस योजना में साफ पानी आ रहा है जो हम लोग पी रहे हैं। योजना को लेकर बिलखिरिया ग्राम पंचायत के सरपंच मिश्री लाल गुर्जर ने बताया कि इस योजना का लाभ जनता को मिल रहा है। इस योजना से दोनों समय नल से पानी लोगों को घरों पर ही मिलता है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना भोपाल से सटे गांव में कार्यान्वित की जा रही है। भोपाल से सटी हुई सभी ग्राम पंचायतों में हमने करीब 76 घरों में पानी पहुंचा दिया है।br br #jaljeevanmission #bhopal #mpnews #jaljeevanmission #grampanchayat #hargharnalsejalbr br


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-10-10

Duration: 06:21

Your Page Title