Manohar Lal Khattar ने बताया इस दिन होगा Haryana में Oath Ceremony

Manohar Lal Khattar ने बताया इस दिन होगा Haryana में Oath Ceremony

दिल्ली: दशहरा के शुभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने नए आवास में पूजा-पाठ करके प्रवेश किया। इसी कड़ी में मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा चुनाव के चलते सभी व्यस्त थे और इस घर का काफी समय से रेनोवेशन नहीं हुआ था इसलिए हमें नए आवास में शिफ्ट होने में इतना समय लग गया। वहीं, पार्टी की बैठक पर जवाब देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऐसी बैठकें होती रहती हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। शपथ ग्रहण समारोह के बारे में जानकारी देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने बताया की 17 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।br br #haryanaelection #haryana #manoharlalkhattar #cabinet #renovation #pmmodi #haryanacm #nayabsinghsaini #bjp #congress #oathceremony #oath #ians


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2024-10-12

Duration: 04:31

Your Page Title