Delhi के अस्पताल में महिला डॉक्टर के कथित शोषण के मामले पर बोलीं AAP विधायक Rakhi Birla

Delhi के अस्पताल में महिला डॉक्टर के कथित शोषण के मामले पर बोलीं AAP विधायक Rakhi Birla

दिल्ली: दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में महिला मेडिकल सुप्रिटेंडेंट पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी और केंद्र सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। ‘आप’ की विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ पिछले एक साल से यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया जा रहा था और वह महिला डॉक्टर लगातार अधिकारियों के संपर्क में थी, हेल्थ सेक्रेटरी से बार बार गुहार लगा रही थी दर्जनों बार उनका दरवाजा खटखटा चुकी थी लेकिन किसी भी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा था ना FIR दर्ज हुई और इंटरनल कमेटी ने भी माना कि हां घटना हुई है। उनके साथ ये दुर्व्यवहार हुआ है और किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज हम महिला प्रतिनिधि LG से मिलने के लिए आई थी लेकिन दुर्भाग्य है कि हम सिर्फ पांच महिलाएं और हमारी कुछ पार्षद यहां आए थे और दुर्भाग्य की बात है कि हमसे तीन गुना ज्यादा संख्या में यहां पुलिस बल तैनात किया गया और हमें बाहर डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया। न उनका कोई पीए न कोई अधिकारी हमसे मिला।br br #rakhibirla #aamaadmiparty #delhinews #lgvinaysaxena #centralgovernment


User: IANS INDIA

Views: 10

Uploaded: 2024-10-13

Duration: 01:58