राजस्थान में देर रात मची अफरा-तफरी, पेट्रोल पंप के पास निजी बस और बाइक दोनों जलकर खाक

राजस्थान में देर रात मची अफरा-तफरी, पेट्रोल पंप के पास निजी बस और बाइक दोनों जलकर खाक

राजधानी जयपुर में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, सांगानेर थाना इलाके में रात के करीब 10:25 बजे चौरडिया पेट्रोल पंप के पास एक चलती बाइक अनियंत्रित होकर निजी बस के नीचे आ गई। br br दुर्घटना के दौरान बस में भीषण आग लग गई। आग लगने से बस और बाइक दोनों जल गए। पुलिस के मुताबिक, बस में जिस समय आग लगी उस वक्त उसमें दो-तीन सवारियां और चालक-परिचालक थे। लेकिन वे सभी समय रहते उतर गए। ऐसे में हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।br br फायर अधिकारी दिवांग यादव के मुताबिक, रात 10.


User: Patrika

Views: 626

Uploaded: 2024-10-14

Duration: 00:44

Your Page Title