Election Commission of India ने किया Jharkhand Assembly Election की तारीखों का ऐलान

Election Commission of India ने किया Jharkhand Assembly Election की तारीखों का ऐलान

दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र की चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने झारखंड में दो चरणों में चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि झारखंड एक बहुत ही समृद्ध राज्य है। उसकी बहुत विरासत है और वहां पर हम अपील करेंगे कि सभी वोटर्स अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ होगा। झारखंड के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि कृपया बाहर आइए, कृपया वोट करिए लोकतंत्र के उत्सव में आपकी भागीदारी की हम अपील करते हैं।br br #electioncommissionofindia #jharkhandelection #maharashtraelection #assemblypollbr br


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2024-10-15

Duration: 01:27

Your Page Title