चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत, स्टेशन पर शव लेकर परिजन ने हंगामा

चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत, स्टेशन पर शव लेकर परिजन ने हंगामा

अजमेर. न्यू सराधना डीएफसीसी स्टेशन पर करीब दो सप्ताह पहले संदिग्ध हालात में जख्मी हालात में मिले चौकीदार की जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बुधवार सुबह जीआरपी अजमेर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अजमेर पहुंचे परिजन ने न्यू सराधना डीएफसीसी स्टेशन पर शव रखकर स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली कम्पनी प्रबंधन व डीएफसीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस, प्रशासन की समझाइश व कम्पनी की ओर से लिखित में आश्वासन देने के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए।br जानकारी अनुसार चैनपुरा हाल परबतपुरा निवासी छोटू सिंह रावत पुत्र हंजासिंह डीएफसीसी के न्यू सराधना स्टेशन पर इगल हंटर सोल्यूशन प्रा. लि. के जरिए चौकीदारी करता था। गत 4 अक्टूबर को वह रेलवे स्टेशन परिसर में लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। उसको स्टेशन पर तैनात डीएफसीसी के कर्मचारियों ने जे.एल.


User: Patrika

Views: 6

Uploaded: 2024-10-16

Duration: 03:15

Your Page Title