Abhidhamma Divas के कार्यक्रम में PM Modi ने कहा, ‘बौद्ध धर्म की शिक्षाएं हमारी मार्गदर्शक हैं’

Abhidhamma Divas के कार्यक्रम में PM Modi ने कहा, ‘बौद्ध धर्म की शिक्षाएं हमारी मार्गदर्शक हैं’

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अभिधम्म दिवस पर राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। यहां बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ऐसे प्रयासों के पीछे भगवान बुद्ध की भी प्रेरणा है। विकसित होने की तरफ बढ़ रहा भारत अपनी जड़ों को भी मजबूत कर रहा है। हमारा प्रयास है कि भारत का युवा साइंस और टेक्नोलॉजी में विश्व का नेतृत्व करे और साथ ही हमारा युवा अपनी संस्कृति और अपने संस्कारों पर भी गर्व करे। इन प्रयासों में बौद्ध धर्म की शिक्षाएं हमारी बड़ी मार्गदर्शक हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे संतों और बौद्ध भिक्षुओं के प्रयासों से, भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से हम सब साथ मिलकर निरंतर आगे बढ़ेंगे।br br #pmnarendramodi #pmmodispeech #internationalbuddhistconfederation #abhidhammadiwasbr br


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2024-10-17

Duration: 01:21

Your Page Title