Varanasi में PM Modi ने 10 साल पहले और अब की सरकार के काम में बताया अंतर

Varanasi में PM Modi ने 10 साल पहले और अब की सरकार के काम में बताया अंतर

वाराणसी: वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 6000 करोड़ जबकि काशी के लिए 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सोचिए 10 साल पहले तक सरकार के लाखों करोड़ रुपए के घोटालों की चर्चा अखबारों में छाई रहती थी। बातचीत का मुद्दा ही लाखों करोड़ों का घोटाला होता था। आज सिर्फ 125 दिन में ही 15 लाख करोड़ रुपए के काम शुरू होने की चर्चा घर घर में हो रही है। यही तो वो बदलाव है जो देश चाहता है। जनता का पैसा जनता पर खर्च हो। देश के विकास पर खर्च हो पूरी ईमानदारी से खर्च हो ये हमारी बड़ी प्राथमिकता है। बीते 10 सालों में हमने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है।br br #pmnarendramodi #pmmodispeech #modivaranasivisit #varanasi #upnews


User: IANS INDIA

Views: 45

Uploaded: 2024-10-20

Duration: 01:46

Your Page Title