दिल्ली में धमाके को लेकर मंत्री Saurabh Bhardwaj ने LG VK Saxena को घेरा

दिल्ली में धमाके को लेकर मंत्री Saurabh Bhardwaj ने LG VK Saxena को घेरा

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में बम धमाका होने पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बर्बाद कर दिया है। दिल्ली के अंदर देश के सारे गैंग एक्टिव है। दिल्ली का आदमी घर से निकलता है उसको पता नहीं कहां गैंगवार मिल जाए, कहां गोलियां चल रही हों, कहां बम ब्लास्ट हो रहा हो और उससे बच जाएगा तो ट्रैफिक में फंस जाएगा। ये सारे काम केंद्र सरकार के थे चाहें कानून व्यवस्था हो, चाहें ट्रैफिक का काम हो और इन सारे कामों में केंद्र सरकार और उनके लगाए हुए एलजी पूरी तरह से फेल हुए हैं और गायब भी हैं। इस बात को छिपाया जा रहा है कि एलजी साहब कहां हैं शुक्रवार से। केंद्र सरकार को तुरंत एलजी को बर्खास्त करना चाहिए।br br br #saurabhbhardwaj #aapgovernment #delhilg #prashantviharblast #delhinews


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2024-10-20

Duration: 01:27

Your Page Title