KarwaChauth: पुंछ में महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पतियों की लंबी आयु की प्रार्थना

KarwaChauth: पुंछ में महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पतियों की लंबी आयु की प्रार्थना

पुंछ: देशभर की तरह ही भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ में भी करवा चौथ का पर्व महिलाओं ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाया। इस खास मौके पर सुहागिन महिलाओं ने परंपरागत रूप से सोलह श्रृंगार कर दिनभर निर्जला व्रत रखा और पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, क्योंकि इस पर्व को पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।br br #KarvaChauth #CoupleGoals #HinduFestivals #SuhaaginWomen #WomensTraditions


User: IANS INDIA

Views: 45

Uploaded: 2024-10-20

Duration: 02:05

Your Page Title