swm...साइबर अपराधियों पर चला पुलिस का ‘एंटी वायरस’

swm...साइबर अपराधियों पर चला पुलिस का ‘एंटी वायरस’

सवाईमाधोपुर. साइबर अपराधी इन दिनों नीत नए तरीके इजाद कर व लोगों को झांसा देकर आम आदमी को लूट रहे है। पुलिस के सामने लूट की करीब आधा दर्जन से अधिक नई तरकीबों की शिकायतें आ रही है। धोखेबाज सभी उम्र के लोगों को निशाना बना रहे है। उधर, साइबर अपराध की शिकायतें आने के बाद अब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिले में अब तक 55 साइबर आरोपियों को पकडकऱ पुलिस जेल भेज चुकी है। br मोबाइल, सिमकार्ड व वाहन भी किए जब्तbr पुलिस ने ऑपरेशन ‘एन्टी वायरस’ के तहत अब तक 55 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। इनमें 80 मोबाईल, 120 सिम कार्ड, 2 चौपहिया वाहन एवं 6 दुपहिया वाहन शामिल है। वहीं एटीएम कार्ड एवं बैंक पास बुक भी जब्त की है। br साइबर मुक्त करने का निर्णयbr साइबर के बढ़ते अपराध को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भी सख्त है। उन्होंने जिले के सभी थानाधिकारियों को साइबर ठगी करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर जिले को साइबर अपराध मुक्त करने के निर्देश दिए है। br यूं देते है वारदात को अंजामbr साइबर ठगी के अधिकतर आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टेलिग्राम एप, इन्स्टाग्राम एप आदि फर्जी चैनल बनाकर भोले भाले लोगों को फंसाकर उनसे मोटा पैसा ऐंठकर ठगी करते हैं।br ......................br एक्सपर्ट व्यू...


User: Patrika

Views: 9

Uploaded: 2024-10-23

Duration: 00:17