Watch Video: गाय से टकराकर पलटी कार, दो घायल

Watch Video: गाय से टकराकर पलटी कार, दो घायल

पोकरण क्षेत्र के धोलिया गांव के पास शनिवार को दोपहर एक कार गाय से टकराकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें से एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार नागौर जिले के चार युवा तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे। पोकरण से जैसलमेर जाते समय धोलिया गांव के पास अचानक सड़क पर आई गाय से कार की भिड़ंत हो गई और असंतुलित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार नागौर जिलांतर्गत मकराना के भाकरों की ढाणी निवासी रोहित (23) पुत्र चैलाराम व नागौर जिलांतर्गत बुडसू निवासी विजय (22) पुत्र चैनाराम घायल हो गए। जबकि कार सवार अन्य दो जनों को मामूली चोटें ही लगी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल व ईएमटी महिपाल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को लाठी अस्पताल पहुंचाया। br


User: Patrika

Views: 136

Uploaded: 2024-10-26

Duration: 00:10

Your Page Title