'Rojgar Mela' में PM Modi ने किए Technology के क्षेत्र में विकास के लिए वादे

'Rojgar Mela' में PM Modi ने किए Technology के क्षेत्र में विकास के लिए वादे

प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेला' को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कई क्षेत्र थे, जहां भारत लगातार पिछड़ता जा रहा था। खासतौर पर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत पीछे जा रहा था। दुनिया में नई-नई तकनीक उभर रही थीं, लेकिन हम बस उनका हमारे देश में आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसा माना जाता था कि पश्चिमी देशों में विकसित तकनीक हमारे देश में आने से पहले ही पुरानी हो जाएंगी। इस मानसिकता के कारण यह मान लिया गया कि हमारे देश में आधुनिक तकनीक विकसित नहीं हो सकती। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत को बहुत नुकसान हुआ। हम न केवल आधुनिक विकास की दौड़ में पिछड़ते चले गए, बल्कि हम रोजगार के सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों तक पहुंच भी खोते गए।br br #lakhpattididi #pmmodi #rojgaar #nda #bjp #haryana #rojgaarmela #govtjob #sarkarinaukri #nayabsinghsaini #haryanacm #ians


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-10-29

Duration: 04:22

Your Page Title