Congress और JMM ने Jharkhand के युवाओं को भर्ती Mafia के हवाले कर दिया : PM Modi

Congress और JMM ने Jharkhand के युवाओं को भर्ती Mafia के हवाले कर दिया : PM Modi

पीएम मोदी ने झारखंड के चाईबासा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आदिवासियों के मुद्दे पर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "यहां बहुत सारे युवा साथी इकट्ठे हुए हैं। पांच साल पहले जेएमएम और कांग्रेस वालों ने आपसे कितने सारे वादे किए थे, नौकरी देंगे और भत्ता देंगे। उन्होंने जो कहा था वो पूरा किया क्या? अगर वो अपने वादे पूरे करते तो काम की तलाश में युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन करने की नौबत नहीं आती। इन्होंने झारखंड के नौजवानों को नौकरियां तो नहीं दीं, लेकिन भर्ती माफिया के हवाले जरूर कर दिया। पेपर लीक माफिया ने झारखंड के नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया...


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-11-04

Duration: 01:55