जुताई करते समय खेत से निकला हथियारों का खजाना, सैकड़ों साल पुरानी हैं तलवारें और बंदूकें

जुताई करते समय खेत से निकला हथियारों का खजाना, सैकड़ों साल पुरानी हैं तलवारें और बंदूकें

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जुताई करते समय हथियारों का खजाना निकला है। किसान अपने खेत में हल चला रहा था तभी जमीन के अंदर हल किसी लोहे जैसी भारी चीज से टकराया। इसके बाद जब वहां खुदाई की गई तो बड़े पैमाने पर तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें निकलीं। खजाने की जांच के लिए पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।


User: Patrika

Views: 2.8K

Uploaded: 2024-11-07

Duration: 00:14

Your Page Title