Bokaro में PM Modi ने Jharkhand को आवंटित पैसे का जिक्र कर Congress को घेरा

Bokaro में PM Modi ने Jharkhand को आवंटित पैसे का जिक्र कर Congress को घेरा

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। आज से 10 साल पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मैडम सोनिया जी सरकार चलाती थीं और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री के रूप में बिठाया था। तब उस समय केंद्र सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदली आप सबने केंद्र में आपके इस सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया और सेवा कैसी होती है बीते 10 साल में हमने 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक झारखंड को दिया।br br #PMNarendraModi #pmmodispeech #Bokaro #Jharkhandassemblyelection #modielectionrally


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2024-11-10

Duration: 03:21

Your Page Title