Switzerland में 2025 से Burqa Ban होने पर Giriraj Singh ने दी प्रतिक्रिया

Switzerland में 2025 से Burqa Ban होने पर Giriraj Singh ने दी प्रतिक्रिया

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्विट्जरलैंड में बुर्का बैन किए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज परिवर्तन का युग है, महिला सशक्तिकरण का युग है। महिला सशक्तिकरण केवल भारत के अंदर ही नहीं, भारत के बाहर भी हो रहा है। पूरी दुनिया में जो इस्लामिक देश है, वहां बुर्का के खिलाफ कई जगह आंदोलन चल रहा है लेकिन भारत में कट्टरपंथियों के कारण एक नई संस्कृति शुरू हो गई है। जहां पहले कभी किसी संस्थान में बुर्का नहीं पहनती थी, हिजाब नहीं लगाती थी, वहां भी आखिर हो भी क्यों नहीं, जब कोई धर्मगुरु मदनी जैसा कहे कि मैं 5 लाख लोगों को लेकर वक्फ बोर्ड के खिलाफ पहुंच जाऊंगा, सड़क पर जमा करूंगा, यानि कानून से मतलब नहीं।br br #GirirajSingh #UnionMinister #Begusarai #Bihar #Switzerland #BurqaBan #WomenEmpowerment


User: IANS INDIA

Views: 12

Uploaded: 2024-11-14

Duration: 02:22

Your Page Title