Panvel रैली में PM Modi ने Congress पर जमकर साधा निशाना

Panvel रैली में PM Modi ने Congress पर जमकर साधा निशाना

पनवेल: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनवेल में जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ज्यादातर राज्य में कांग्रेस का वजूद तक खतरे में है। कांग्रेस अपना वजूद बचाने के लिए सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेगी इसलिए कांग्रेस पार्टी अब समाज में जहर घोलने पर उतर आई है। इन्हें सबसे ज्यादा खतरा एससी, एसटी, ओबीसी के ताकतवर होने से, उनके आगे बढ़ने से कांग्रेस कांप जाती है गुस्से में आ जाती है। कांग्रेस की मंशा है दलित, आदिवासी, पिछड़ा जो आज उसकी संगठित ताकत बनी है वो जातियों में बिखर जाए। जाति जाति के बीच टक्कर शुरू हो जाए और एससी, एसटी, ओबीसी कमजोर हो जाएं और कांग्रेस फिर से पुराने जमाने की तरह अपनी जड़ें जमा ले।br br #PMNarendraModi #pmmodispeech #Panvel #MaharashtraElection #RaigarhFortbr


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2024-11-14

Duration: 02:07

Your Page Title