MVA वाले सरकार बनाने का बस सपना देख रहे हैं: Raju Waghmare

MVA वाले सरकार बनाने का बस सपना देख रहे हैं: Raju Waghmare

महाराष्ट्र – मुंबई में शिवसेना के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि कल मतगणना की गिनती के बाद महायुति की सरकार बनेगी। उन्होंने महाविकास अघाड़ी के अपने विधायकों को मुंबई बुलाने के मुद्दे पर कहा कि महाविकासअघाड़ी वाले अपना पैसा बर्बाद कर रहे हैं। हम बिना किसी दिक्कत के बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे। उन्होंने निर्दलीय और छोटे पार्टियों से गठबंधन पर कहा कि हम सबको लेकर चलने वाले लोग हैं। जो भी हमारे साथ आना चाहता है हम सबको साथ लेकर चलेंगे। प्रकाश अंबेड़कर के महायुति के साथ आने पर उन्होंने कहा कि वो वरिष्ठ नेता हैं। अगर वो चाहेंगे और उनके पास विधायक होंगे तो हम उनको अपने साथ ले लेंगे।br br #maharashtra #mumbai #shivsena #mva #mahayuti #congress #ncp #sharadpawar #uddhavthackeray


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-11-22

Duration: 08:03