Gorakhpur में बोले CM Yogi, ‘धर्मांतरण की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना...’

Gorakhpur में बोले CM Yogi, ‘धर्मांतरण की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाना...’

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि जो लोग छद्म रूप में धर्मांतरण की गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। वे सपोर्ट नहीं कर रहे हैं वे सेवा की सौदेबाजी कर रहे हैं और उस सौदेबाजी पर लगाम लगाना समाज के प्रबुद्धजनों का, समाज से जुड़े हुए जागरूक नागरिकों का दायित्व बनता है। जो लोग धर्मांतरण की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह के षड्यंत्र कर रहे हैं उनके नेटवर्क को आपने एक ब्रेकर दे दिया है अपनी संस्था के माध्यम से कि नहीं आप आगे नहीं बढ़ सकते। उस लक्ष्मण रेखा को आपने तय किया आपकी संस्था तय कर रही है और ये सबकी जिम्मेदारी बनती है।br br #cmyogiadityanath #cmyogispeech #religiousconversion #gorakhpur #upnewsbr


User: IANS INDIA

Views: 19

Uploaded: 2024-11-24

Duration: 02:45