Bihar विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में Opposition का कोई मुद्दा नहीं चलेगा : Ashok Choudhary

Bihar विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में Opposition का कोई मुद्दा नहीं चलेगा : Ashok Choudhary

पटना : बिहार में आज से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है । उससे पहले मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष स्मार्ट मीटर सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है । इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर पर जो रेवेन्यू हम लोगों ने जनरेट किया है और हर घर जो बिजली देने का हमारे नेता का वादा है , ये तभी संभव हो पाया है जब हम लोग रेवेन्यू मॉडल तैयार कर रहे हैं । स्मार्ट मीटर का मुद्दा चलने वाला नहीं है । जहां तक करप्शन का मुद्दा है । 18-19 साल में हमारे नेता पर कोई चार्ज आया है क्या ? इन लोग का क्या है । उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की तो क्या एक भी स्कॉर्पियो में राइफल निकलते हुए आप देखते हैं क्या ? लॉ एंड आर्डर भी समझ में आ गया उन लोगों को । विपक्ष में हैं तो इनको कुछ तो कहना है । ललन सिंह के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि माननीय नेता ने जिस तरह से अल्पसंख्यकों के लिए काम किया वो पहले नहीं हुआ है। पहले बजट था 300 करोड़ , आज अल्पसंख्यकों का बजट है 700 करोड़ । निश्चित तौर पर अल्पसंख्यकों के ऊपर काम हुआ है ।br br #BIHAR #ASSEMBLY #NITISHKUMAR #ASHOKCHAUDHARY #OPPOSITION


User: IANS INDIA

Views: 22

Uploaded: 2024-11-25

Duration: 02:41