हम CM पद को लेकर चिंतित नहीं हैं : Praful Patel

हम CM पद को लेकर चिंतित नहीं हैं : Praful Patel

दिल्ली – दिल्ली में एनसीपी(अजीत पवार) के नेता प्रफुल पटेल ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर कहा कि महाराष्ट्र में हमे बहुत अच्छी जीत मिली है। इस जीत के लिए हम जनता को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व और सरकार की योजना की जनता तक पहुंच ने हमें ये जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि हमें सीएम पद और तमाम पदों के लिए पावर शेयरिंग फार्मूला को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। गठबंधन में तीनों पार्टियां मिलकर ये तय करेगी कि कौन सीएम बनेगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में धन्यवाद दे रहे हैं। ये सब मामले जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे।br br #MAHARASHTRA #PRAFULPATEL #NCP #BJP #SHIVSENA #MODI #SHINDE #AJIT


User: IANS INDIA

Views: 7

Uploaded: 2024-11-25

Duration: 02:02

Your Page Title