हम देश में सांप्रदायिक सौहार्द चाहते हैं - Syed Sarwar Chishti

हम देश में सांप्रदायिक सौहार्द चाहते हैं - Syed Sarwar Chishti

राजस्थान - अजमेर दरगाह में खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती की प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हम लोग देश में सांप्रदायिक सौहार्द चाहते हैं । एक किताब को लेकर देश ने माहौल है वो गलत है। एक तड़ीपार के झूठे आरोपों पर इस तरह के काम , इससे देश का माहौल बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि नेताओं को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। हम दरगाह के खादिम हैं। दरगाह में जायरीनों को जियारत हम कराते है, इससे पहले भी बहुत सारी किताबें लिखी गई। दरगाह के बारे में इस तरह की बातें करना गलत। हम इस दरगाह से एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सब मिलकर साथ रहना है। अंजुमन भी बनेगी मामले में पक्षकार।br br #RAJASTHAN #Chishti #KHWAJA #AJMEWR


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-11-29

Duration: 08:20