MP Iqra Hasan को Police ने Sambhal जाने से रोका

MP Iqra Hasan को Police ने Sambhal जाने से रोका

हापुड़ - सपा डेलिगेशन के संभल जाने की सूचना मिलने पर जिले की पिलखुवा पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने संभल जा रही सांसद इकरा हसन को रोक दिया । पुलिस ने यूपी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद रुचि वीरा, जियाउर्रहमान बर्क और हरेंद्र मलिक समेत कई सपा सांसदों को भी संभल जाने से रोक दिया है। इस दौरान कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा हमारा डेलिगेशन संभल जा रहा था। वहां जा रहे 15 लोगों के डेलीगेशन को रोका जा रहा है । जैसे ही बंदिश हटेगी हम वहां जाएंगे और हम लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हम संसद में भी संभल का मुद्दा उठाएंगे।br br #SAMBHAL #SP #AKHILESHYADAV #IQRAHASAN #HAPURbr br


User: IANS INDIA

Views: 9

Uploaded: 2024-11-30

Duration: 01:57

Your Page Title