Keshav Prasad Maurya ने Sambhal मामले पर विपक्ष पर किया तीखा वार

Keshav Prasad Maurya ने Sambhal मामले पर विपक्ष पर किया तीखा वार

उत्तर प्रदेश: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संभल मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी और कांग्रेस सांपनाथ-नागनाथ हैं। यह दोनों ही पार्टी समाज को डसने और तोड़ने का काम करती है। देश में हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करते हैं। संभल में कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए लेकिन विपक्ष इसमें भी अपनी राजनीति कर रहा है। विपक्ष को जितनी भी बैठक करनी हैं, कर लें। उनकी बैठक लोकसभा चुनाव से पहले भी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए की गई थी लेकिन नतीजे में मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए।br br #uttarpradesh #upnews #sambhal #sambhalnews #brajeshpathak #uttarpradeshnews #cmyogi #samajwadiparty #akhileshyadav #congress


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-12-02

Duration: 04:36

Your Page Title