Sambhal Violence के घायलों से मिलने पहुंचे Maulana Tauqeer Raza, पुलिस ने घायलों से मिलने से रोका

Sambhal Violence के घायलों से मिलने पहुंचे Maulana Tauqeer Raza, पुलिस ने घायलों से मिलने से रोका

मुरादाबाद – संभल हिंसा के घायलों से मिलने जा रहे मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने रोका। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे लोग तकलीफ में हैं लेकिन मुझे मिलने जाने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जांच कमेटी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जांच कैसे होगी जब अधिकारियों के खिलाफ ही जांच होनी है। हमें ईमानदार जांच की उम्मीद नहीं है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जलाने का काम किया है। पुलिस ने संभल के जरिए पूरे प्रदेश और मुल्क का माहौल बिगाड़ने की साजिश रची थी। उन्होंने पुलिस पर घायलों के बदलवाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि संभल हिंसा में 7 लोग मरे हैं।br br #moradabad #sambhal #maulanatauqeerraza #sambhalnews


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2024-12-02

Duration: 05:42

Your Page Title