Congress कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस पार्टी headquarter पहुंचे, Rahul Gandhi के संग जाएंगे Sambhal

Congress कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस पार्टी headquarter पहुंचे, Rahul Gandhi के संग जाएंगे Sambhal

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज संभल जाने का ऐलान किया है। हालांकि संभल में हुई हिंसा के बाद जिलाधिकारी ने संभल में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा रखी है। वहीं राहुल गांधी के संभल जाने के ऐलान के बाद दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय में संभल से कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं । कार्यकर्ताओं ने कहा हमारा नेता हमें यही हिदायत देते हैं की हम प्यार की दुकान खोले क्योंकि जो भी वहां हुआ है वह बहुत गलत हुआ है । राहुल गांधी संभल के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे हैं इसलिए हम अपने नेता को लेने आने के लिए दिल्ली आए हैं ।br br #Congress #RahulGandhi #Opposition #LokSabha #Sambhal #UttarPradesh #Congressworkers #Congressheadquartersbr br br


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-12-04

Duration: 01:51

Your Page Title