VIDEO: चेन्नई में बारिश से गड्ढों में बदली सड़कें, लोग पूछ रहे, सड़कें हैं या स्वीमिंग पूल

VIDEO: चेन्नई में बारिश से गड्ढों में बदली सड़कें, लोग पूछ रहे, सड़कें हैं या स्वीमिंग पूल

चेन्नई. यहां पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश के बाद महानगर के अधिकांश इलाकों में सड़कों की सूरत बिगड़ गई है। सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण सडक़ पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि उनके कारण दुर्घटना भी हो सकती है। गड्ढों से दुखी लोग निगम अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि सडक़ें बनाई हैं या स्वीमिंग पूल।br br वाहनों का चलना मुश्किलbr br कोडबाक्कम के आरकट रोड पर बारिश में ही सडक़ों के उखड़ जाने से सडक़ की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। बारिश ने ही घटिया सडक़ पोल खोल कर रख दी है। वल्लूवर कोट्टम को वडपलनी से जोडऩे वाली मुय सडक़ आरकट रोड की ये हालत है तो आप समझ सकते है, अंदरूनी सडक़ों की क्या हालत होगी। आरकट रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा हुआ है। गड्ढों के कारण सडक़ पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। मानसून को लेकर महानगर के सभी मुय सडक़ों की कुछ हता पहले पैच वर्क करवाया गया था।br br स्मार्ट सिटी तो नहीं गड्ढे बन गएbr br स्थानीय निवासी मंजूनाथन ने बताया कि बारिश में ही स्मार्ट सिटी पानी पानी हो जाता है। नगर निगम हर बार मरमत कराता है, लेकिन स्थिति जस की तस हो जाती है। महानगर के कई वार्डो में आज भी नाले का पानी रोड पर जमा होता है, जिससे हर बार बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति रहती है।br br सड़क नरक बन चुकीbr br एक स्थानीय दुकानदार अरविंदन का कहना है कि गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। इलाका निवासियों के लिए तो यह सडक़ नरक बन चुकी है। कहीं बीच से तो कहीं किनारे से टूटी इन सडक़ों पर वाहन जिगजैग तरीके से दौड़ते हैं।br br मानो किसी गांव में सफर कर रहेbr br एक बाइक सवार शिवम एस.


User: Patrika

Views: 39

Uploaded: 2024-12-05

Duration: 01:36

Your Page Title