CG Video: राइस मिलरों ने CM साय को लिखा पत्र, कहा- शासन नहीं करेगा सहयोग तो मिलिंग कर पाना संभव नहीं

CG Video: राइस मिलरों ने CM साय को लिखा पत्र, कहा- शासन नहीं करेगा सहयोग तो मिलिंग कर पाना संभव नहीं

CG Video: छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव जिले में राइस मिल एसोसिएशन से जुड़े राइस मिलरों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि, यदि शासन हम मिलरों को सहयोग नहीं करेगा तो इस खरीफ वर्ष में कस्टम मिलिग कर पाना संभव नहीं होगा। एसोसिएशन ने 2017-18 से लेकर इस खरीफ वर्ष तक के लंबित भुगतानों का लेख विभिन्न 15 बिंदुओं पर करते हुए समय रहते इसके निराकरण की मांग की हैं। इस मौके पर संगठन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।br


User: Patrika

Views: 122

Uploaded: 2024-12-05

Duration: 00:09

Your Page Title