PM Awas Yojana से Mathura की सरस्वती को मिली अपने पक्के घर की सौगात

PM Awas Yojana से Mathura की सरस्वती को मिली अपने पक्के घर की सौगात

मथुरा: प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों लोगों का अपने घर की छत का सपना पूरा हुआ है। ऐसी ही कहानी है यूपी के मथुरा स्थित गोवर्धन में राधा कुंड की रहने वाली सरस्वती दास और उनके पति आस्तिक दास की। इनके तीन बच्चे हैं, पति पत्नी बताते हैं कि उन्हें पीएम आवास मिलने से राहत मिली है। इससे पहले उन्हें खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता था। इतना ही नहीं किराए के मकान तक में अपना जीवन काटा है लेकिन अब घर की छत मिलने के बाद पूरा परिवार सुकून से रह रहा है। पत्नी सरस्वती दास का कहना है कि उन्हें अब बच्चों के लिए खाना बनाने में दिक्कत नहीं होती अब उन्हें पीएम आवास में मिले किचन से काफी आराम है।br br #PMAwasYojana #PMNarendraModi #CentralGovernmentScheme #awasyojanabeneficiaries #Mathura #upnews


User: IANS INDIA

Views: 15

Uploaded: 2024-12-05

Duration: 02:53

Your Page Title