किसानों के Delhi कूच करने पर Pramod Tiwari ने सरकार पर कसा तंज

किसानों के Delhi कूच करने पर Pramod Tiwari ने सरकार पर कसा तंज

दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं इसे सरकार की क्रूरता मानता हूं। उन्होंने खुद समझौता कर लिया। तीन साल पहले जब 700 किसान शहीद हुए थे, तब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के कृषि मंत्री और किसानों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समझौता हुआ था और आज अगर वो उससे पीछे हट रहे हैं। वहीं, बीजेपी सांसद संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी पर देशद्रोही होने के आरोप पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के साथ काम किया और ब्रिटिश सेना में भर्ती होने के लिए पत्र लिखे, वह भाजपा से जुड़े हुए हैं। प्रमोद तिवारी ने सीएम योगी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।br br #pramodtiwari #congress #kisan #farmersprotest #aap #police #delhi #sambitpatra #rahulgandhi #cmyogi #uttarpradesh


User: IANS INDIA

Views: 24

Uploaded: 2024-12-06

Duration: 01:48