IANS से बातचीत में Nana Patole ने Maharashtra के चुनावी नतीजों पर साधा निशाना

IANS से बातचीत में Nana Patole ने Maharashtra के चुनावी नतीजों पर साधा निशाना

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आईएएनएस से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों समेत अलग अलग मुद्दों पर बातचीत की। कांग्रेस के चुनाव परिणामों को स्वीकार करने के सवाल पर नाना पटोले ने कहा कि लोकतंत्र में कोई नेता बड़ा नहीं होता जनता बड़ी होती है और जनता के मन में अविश्वास आना ये सबसे बड़ी महत्व की भूमिका है। आम आदमी कह रहा है कि मेरा वोट सुरक्षित नहीं है। चुनाव आयोग को बैलेट से वोटिंग करवानी चाहिए। दिल्ली में किसानों पर अत्याचार हो रहा है,लाठियों से हमला हो रहा है,लोगों के वोट की कुछ वैल्यू नहीं रह गई है। वोट का अधिकार इन्होंने खत्म कर दिया है, EVM के आधार पर खेला हो रहा है।br br #nanapatole #maharashtraelectionresult #congress #electioncommission #inflation #ballotpaperbr


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-12-08

Duration: 03:19

Your Page Title