Maharashtra के चुनावी नतीजों, EVM, INDI Alliance और Veer Savarkar पर IANS से खुलकर बोले Nana Patole

Maharashtra के चुनावी नतीजों, EVM, INDI Alliance और Veer Savarkar पर IANS से खुलकर बोले Nana Patole

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने आईएएनएस से महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों समेत अलग अलग मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सांठगांठ का आरोप लगाया, ईवीएम से होने वाले चुनावों का कांग्रेस द्वारा बहिष्कार किए जाने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी वहीं कांग्रेस के आगामी चुनाव अकेले लड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस गठबंधन के अपने साथियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, बीजेपी की तरह नहीं है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के बाबर और बांग्लादेश वाले बयान के साथ ही वीर सावरकर से जुड़े सवाल पर भी नाना पटोले ने प्रतिक्रिया जाहिर की।br br #nanapatole #maharashtraelectionresult #congress #electioncommission #evm #ballotpaperbr


User: IANS INDIA

Views: 66

Uploaded: 2024-12-08

Duration: 32:06

Your Page Title