Sheesh Mahal विवाद पर बोले West Delhi के लोग, "जनता समझदार है, चुनाव में जवाब देगी..."

Sheesh Mahal विवाद पर बोले West Delhi के लोग, "जनता समझदार है, चुनाव में जवाब देगी..."

दिल्ली: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का शीश महल एक बार फिर विवादों में है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक्स अकाउंट से शीश महल का एक वीडियो शेयर किया है। इस मुद्दे पर आईएएनएस ने पश्चिमी दिल्ली में आम लोगों से बातचीत की। लोगो का कहना है कि जो पैसा शीश महल में लगाया गया है ये जनता का पैसा है, जनता के हित के कार्यों में लगाया जाना चाहिए था। जनता समझदार है, चुनाव नजदीक है, जनता अपना जवाब जरूर देगी। विनोद कुमार ने कहा कि जनता की कोई सुनवाई नहीं है। दिवाली से पहले से रोड की खुदाई हो रखी है। करोड़ों का शीश महल बनाने का कोई फायदा नहीं है। जब तक जनता परेशान है, कुछ नहीं हो सकता। मोहम्मद साकिब ने कहा कि यह तो गलत है, पैसे का दुरुपयोग हुआ है। जहां पैसा उपयोग होना चाहिए था, वहां नहीं हुआ है।br br #Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #sheeshmahal #VirendraSachdeva #bjp #aamaadmiparty


User: IANS INDIA

Views: 25

Uploaded: 2024-12-10

Duration: 03:07

Your Page Title