PM Modi ने बताया Tamil Poet Subramania Bharati का Kashi कनेक्शन

PM Modi ने बताया Tamil Poet Subramania Bharati का Kashi कनेक्शन

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की संपूर्ण रचनाओं के व्यापक संग्रह का अनावरण किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुब्रमण्य भारती सिर्फ तमिलनाडु और तमिल भाषा का गौरव नहीं हैं; वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिनकी हर सांस भारत माता की सेवा के लिए समर्पित थी। भारत की प्रगति और गौरव उनके सपने थे। हमारी सरकार ने कर्तव्य की भावना के साथ, लोगों के बीच भारती जी के योगदान को उजागर करने का हर संभव प्रयास किया है। 2020 में कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद, हमने सुब्रमण्य भारती की 100वीं पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाया। मैंने व्यक्तिगत रूप से अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव में भाग लिया। लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करना हो या वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना हो, मैंने हमेशा महान कवि सुब्रमण्य भारती के गहन विचारों के माध्यम से भारत के दृष्टिकोण को साझा किया है।br br #pmnarendramodi #pmmodispeech #tamilpoet #subrahmanyabharti #tamilnadu #tamilliterature


User: IANS INDIA

Views: 6

Uploaded: 2024-12-11

Duration: 02:54

Your Page Title