Jagdeep Dhankhar के खिलाफ No Confidence Motion पर बोले Congress सांसद Vivek Tankha

Jagdeep Dhankhar के खिलाफ No Confidence Motion पर बोले Congress सांसद Vivek Tankha

दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने विपक्षी दलों द्वारा राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद में ऐसी कोई भावना नहीं होनी चाहिए कि विपक्ष की अनदेखी हो रही है। विपक्ष को ऐसी भावना है कि इस दस साल के कार्यकाल में विपक्ष को सम्मान नहीं मिलता। देश में संविधान का सम्मान होने के सवाल पर विवेक तन्खा ने कहा कि संविधान का सम्मान हम सभी को करना है क्योंकि उसी के अंतर्गत हम लोग हैं। अगर हम ही संविधान का सम्मान नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से हम संविधान के साथ न्याय तो नहीं कर रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के बयान पर विवेक तन्खा ने कहा कि इस मसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीरता से लिया और संसद ने भी गंभीरता से लिया। संसद में इस बात को लेकर रोष था। जो एक लक्ष्मण रेखा होती है उसको जज साहब पार कर गए हैं।br br #vivektankha #congress #rajyasabha #jagdeepdhankhar #allahabadhighcourt #constitutionofindia


User: IANS INDIA

Views: 0

Uploaded: 2024-12-11

Duration: 03:09

Your Page Title