VIDEO: वलपराई की रिहायशी बस्तियों में उत्पात मचा रहे हाथी, विभाग ने जारी किया अलर्ट

VIDEO: वलपराई की रिहायशी बस्तियों में उत्पात मचा रहे हाथी, विभाग ने जारी किया अलर्ट

चेन्नई. तमिलनाडु वन विभाग ने कोयंबटूर जिले के वलपराई में जंगल के पास रहने वाले लोगों से रात में बाहर न निकलने की अपील की है। बीते कुछ महीनों में जंगली हाथियों के मानव बस्तियों में घुसने और उत्पात मचाने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। वन अधिकारी इस क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं, क्योंकि 17 सदस्यीय झुंड से अलग हुए तीन हाथियों ने सोमवार को वलपराई में मानव बस्तियों पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था। हमलों में चार लोगों के हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गए और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।br br यह घटना कुछ महीने पहले 18 वर्षीय एस.


User: Patrika

Views: 76

Uploaded: 2024-12-12

Duration: 00:24

Your Page Title