Maharashtra Parbhani Violence:परभणी में बवाल के बाद कैसे हैं हालात,DM ने किया खुलासा|वनइंडिया हिंदी

Maharashtra Parbhani Violence:परभणी में बवाल के बाद कैसे हैं हालात,DM ने किया खुलासा|वनइंडिया हिंदी

परभणी में हिंसा (Parbhani Voilence)के बाद अब हालात काबू में हैं। परभणी (Parbhani)के डीएम रघुनाथ गावड़े br (Raghunath Khandu Gawade )ने बताया कि मुख्य आरोपी को 10 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था...उन्होंने कहा कि अगर इसके पीछे कोई और होगा तो पुलिस उस पर भी कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि Maharashtra के Parbhani शहर में कलेक्टर कार्यालय के सामने Baba Sahab Ambedkar की मूर्ति लगाई गई है। इस प्रतिमा के सामने संविधान और संविधान की प्रति भी रखी हुई है। बताया जा रहा है किसी उपद्रवी ने संविधान की प्रति को तोड़ दिया था। br इसके बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ,डीएम रघुनाथ खांडू (Raghunath Khandu Gawade ) के मुताबिक वहां धारा 144 लागू कर दी गई.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 22

Uploaded: 2024-12-12

Duration: 03:23

Your Page Title