Jaipur के Utkarsh Coaching Centre को जांच पूरी होने तक किया गया सीज

Jaipur के Utkarsh Coaching Centre को जांच पूरी होने तक किया गया सीज

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव की घटना के बाद छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी। इस घटना के बाद अब कोचिंग सेंटर के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। नगर निगम की टीम ने जांच होने तक कोचिंग सेंटर को सीज कर दिया है। नगर निगम के आयुक्त ने अगले आदेश तक और जांच पूरा नहीं होने तक कोचिंग को सीज कर दिया है। FSL की टीम भी मौके पर पहुंची थी और टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए। फिलहाल अस्पताल में भर्ती छात्रों को छुट्टी मिल गई है। छात्र नेता निर्मल चौधरी ने कहा कि हमने कोचिंग माफिया के खिलाफ लड़ाई लड़नी शुरू की है यह लड़ाई अंजाम तक पहुंचेगी हम सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।br br #Jaipur #UtkarshCoaching #gasleak #studentshealthdeteriorated #studentsadmittedtohospital #acgasleak #coachingaccident #JaipurNewsinHindi


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2024-12-16

Duration: 01:56