Mumbai में लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं Jan Aushadhi Kendra

Mumbai में लोगों के लिए सहारा बन रहे हैं Jan Aushadhi Kendra

मुंबई - मुंबई के नालासोपारा में जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को फायदा हो रहा है। दवा लेने आई ग्राहक ईशा देवरस ने कहा कि जो दवा हमें बाहर करीब 100 रुपए में मिलती है वो यहां 20-30 रुपए में मिलती है। बाकी के पैसे हम दूसरे कामों में लगाते हैं। नूर खान कहते हैं कि बाहर जो दवाइयां महंगी मिलती हैं वो यहां पर सस्ती मिल जाती हैं इसके लिए मैं पीएम मोदी तो दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। दवा केंद्र के संचालक धीरज कुमार ने कहा कि लोगों को इस केंद्र से बहुत लाभ हो रहा है । ग्रामीण-शहरी सभी लोग इसका लाभ उठा रहा हैं और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं।br br #JANAUSHADHIKENDRA #NALASOPARA #MUMBAI #PMMODI


User: IANS INDIA

Views: 55

Uploaded: 2024-12-18

Duration: 03:08

Your Page Title