बकरियां चराने गई देवरानी-जेठानी की नहर में डूबने से मौत

बकरियां चराने गई देवरानी-जेठानी की नहर में डूबने से मौत

तेजियावास में दो महिलाएं लक्ष्मी व जैती बुधवार दोपहर को नहर के किनारे बकरियां चराने गई थी। इस दौरान लक्ष्मी (20) पत्नी मांगीलाल नहर के किनारे पेड़ की टहनियां काट रही थी तो पैर फिसल गया और नहर में गिर गई। नहर में लक्ष्मी को बहते देख जेठानी जैती (40) पत्नी मगाराम उसे बचाने कूदी लेकिन वह भी पानी में बहने लगी। दोनों के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थाने के रामजी की गोल चौकी प्रभारी प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं को नहर में ढूंढा। लक्ष्मी को नहर से निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। वहीं, जैती के शव की तलाश शुरू की। br रेस्क्यू ऑपरेशन चलायाbr पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें स्थानीय गोताखोर हुकमाराम, मेहराराम, रमेश जाट और शिवजीराम ने सहित अन्य ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर बाहर निकाला। दोनों शवों को गुड़ामालानी की मोर्चरी में रखा गया। चौकी प्रभारी प्रहलादराम ने बताया कि लक्ष्मी पत्नि मंगलाराम व जैती देवी पत्नी मानाराम निवासी तेजियावास की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा, डिप्टी सुखाराम विश्नोई, तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई, थानाधिकारी मुक्ता पारीक सहित मौके पर पहुंचे।br


User: Patrika

Views: 12

Uploaded: 2024-12-18

Duration: 00:31

Your Page Title