Mohan Bhagwat के बयान पर बोले Yasoob Abbas, नेतागिरी चमकाने वालों पर लगाम लगाने की अपील की

Mohan Bhagwat के बयान पर बोले Yasoob Abbas, नेतागिरी चमकाने वालों पर लगाम लगाने की अपील की

लखनऊ: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव यासूब अब्बास ने स्वागत करते हुए कहा, उनका यह बयान बहुत ही अच्छा है। उन्होंने जो बयान दिया है मैं उसका स्वागत करता हूं। हर मस्जिद के नीचे से मंदिर तलाश करना, हर मजार के नीचे से शिवलिंग तलाश करना मेरे ख्याल से गलत है और आरएसएस प्रमुख के इस बयान देकर मुल्क के अंदर एक अच्छा माहौल पैदा किया है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि वो उन लोगों पर लगाम लगाए जो अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए मंदिर और शिवलिंग तलाश करवा रहे हैं। मुझे लगता है इन सबके पीछे पड़ोसी मुल्क का हाथ जो देश में मंदिर और मूर्ति ढूंढने का काम कर रही है।br br #YasoobAbbas #AllIndiaShiaPersonalLawBoard #ALSPLB #RSSChief #RSSchiefBhagwat #RSS #RSSChiefonHinduMuslimUnity #MandirMasjidVivad #sambhalmasjid #lucknowmasjid #ayodhyarammandir #masjid


User: IANS INDIA

Views: 13

Uploaded: 2024-12-20

Duration: 01:19

Your Page Title