Sambhal के Kalki Vishnu Mandir का ASI की टीम ने किया निरीक्षण

Sambhal के Kalki Vishnu Mandir का ASI की टीम ने किया निरीक्षण

संभल: 46 साल पुराना मंदिर और प्राचीन कुओं से देवी देवताओं की मूर्तियां मिलने के बाद संभल में एएसआई लगातार सक्रिय दिख रही है। शनिवार सुबह एएसआई की टीम संभल के प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची। टीम ने सबसे पहले मंदिर के कूप का सर्वे किया इसके बाद मंदिर परिसर को देखा। ASI की टीम ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर कल्कि भगवान की प्रतिमा की तस्वीरें भी खींची। मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि ASI की टीम ने मंदिर में निरीक्षण किया। उन्होंने गर्भगृह के साथ-साथ मंदिर में स्थित कुएं का भी निरीक्षण किया, फोटोग्राफी भी की। मंदिर के विकास कार्य के लिए भी टीम से मांग की गई है। वहीं संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी, कल्कि मंदिर में जो कृष कूप है वो कितना पुराना है इसका काल निर्धारण होना है। लगभग 15 मिनट यहां टीम रही और उन्होंने कल्कि मंदिर के दर्शन भी किए।br br #sambhal #asisurvey #asi #kalkivishnumandir #sambhaltemple #sambhalnews #kalkimandir


User: IANS INDIA

Views: 17

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 01:40

Your Page Title