"मधुर सुनहरी यादों" में कलाकारों ने बांधा समां

"मधुर सुनहरी यादों" में कलाकारों ने बांधा समां

संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन ने चेन्नई के चेटपेट स्थित लेडी अंडाल ऑडिटोरियम में अपनी स्थापना के रजत जयंती 25वें वर्ष के शुभ अवसर पर “मधुर सुनहरी यादें” कार्यक्रम का समायोजन किया।br इस अवसर पर  देश के सुप्रसिद्ध 'डांस स्मिथ ट्रूप'ने नए एवं पुराने गीतों पर नृत्य द्वारा शानदार प्रस्तुति दी।'ओम शांति ओम' गीत की प्रस्तुति में सभी पूर्व अध्यक्षों ने निराले अंदाज में मंच पर एंट्री की एवम् उनके कार्यकाल में आयोजित किए सभी कार्यक्रमों की झलकियाँ वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा दिखाई गई। मुख्य अतिथि सत्यभ्राता साहू आईएएस ऑफिसर ने सभी पूर्व अध्यक्षों का मोमेंटो से सम्मान किया एवं संस्कृति द्वारा कला के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।


User: Patrika

Views: 48

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 01:30

Your Page Title