Delhi की Deoli Vidhansabha में पानी-सड़क की समस्या से त्रस्त लोग

Delhi की Deoli Vidhansabha में पानी-सड़क की समस्या से त्रस्त लोग

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर प्रेम चौहान को टिकट दिया है। देवली विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या पानी का है लोगों को पानी नहीं मिल रहा है सरकार के लाभ दावे और वादे के बाद भी आज यहां लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है जैसा होना चाहिए ऐसा स्थानीय लोगों ने दावा किया। वहीं दूसरी और जगह-जगह कचरा की ढेर देखने को मिली लोगों ने कहा कि साफ सफाई नहीं होती है पानी की समस्या के लिए कोई निदान सरकार की तरफ से नहीं निकाला गया। वहीं इलाके के तमाम जो सड़के हैं वह टूटी है इसे ठीक नहीं किया गया लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।br br #delhielection #aamaadmiparty #devlividhansabha #vidhasabhachunav #delhinews #arvindkejriwal


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 05:18

Your Page Title