आज भारत के आभूषणों की पूरी दुनिया में धूम है तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है: PM Modi

आज भारत के आभूषणों की पूरी दुनिया में धूम है तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है: PM Modi

कुवैत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे और भारत से बहुत सारा सामान यहां आता था। भारत के चावल, चाय, मसाले, कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीकवुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत के आभूषणों की पूरी दुनिया में धूम है तो उसमें कुवैत के मोतियों का योगदान है...। भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है, वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है...


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 05:15

Your Page Title