India में दुनिया की Skill Capital बनने का सामर्थ्य है : PM Modi

India में दुनिया की Skill Capital बनने का सामर्थ्य है : PM Modi

कुवैत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंच गए हैं। उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की कौशल की मांग को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। ऐसे में भारत दुनिया की मांग को देखते हुए अपने युवाओं का में कौशल का विकास और उन्नयन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ माइग्रेशन और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं...


User: IANS INDIA

Views: 22

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 02:50

Your Page Title