January 2025 में सुभद्रा योजना की चौथी किश्त वितरित करेगी Odisha Govt

January 2025 में सुभद्रा योजना की चौथी किश्त वितरित करेगी Odisha Govt

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने घोषणा की कि सुभद्रा योजना के तहत 20 लाख से अधिक लाभार्थियों को जनवरी 2025 में वित्तीय सहायता दी जाएगी। परिदा ने कहा, दस्तावेज़ सत्यापन में देरी के कारण पहली किश्त की चौथी चरण की वितरण प्रक्रिया रुकी हुई थी। 30 दिसंबर तक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है, जिसके बाद जनवरी में धनराशि वितरित की जाएगी। भगवान जगन्नाथ की भूमि ओडिशा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जैसे समुद्रतट, घने जंगल, तटीय क्षेत्र और आदिवासी संस्कृति। ₹10,000 करोड़ इस क्षेत्र के विकास की शुरुआत है, और अधिक निवेश की आवश्यकता है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसका समर्थन करेगी।br br #SubhadraYojana #OdishaTourism #WorldClassOdisha #JagannathLand #TourismDevelopment


User: IANS INDIA

Views: 90

Uploaded: 2024-12-21

Duration: 01:53

Your Page Title