Kinnaur में Snowfall से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, Tourists से सफर न करने की अपील

Kinnaur में Snowfall से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, Tourists से सफर न करने की अपील

किन्नौर: किन्नौर में बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और बिजली भी गुल है। प्रशासन जन जीवन को सामान्य करने के लिए काम कर रहा है। जिला किन्नौर में मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और दोपहर 3 बजे के आसपास एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। इस स्थिति में किन्नौर डीसी शशांक गुप्ता ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम अनुकूल होने तक जिले की ओर न आएं। डीसी किन्नौर ने कहा कि किन्नौर ज़िला में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हुई है और ज़िला के कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई है जिस वजह से लोगों को दिक्क़ते हो रही हैं। प्रशासन सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए लगातार काम कर रहा है। ज़िले में बर्फबारी के कारण जगह जगह पहाड़ो से पत्थरों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी के दौरान सफर न करें ताकि बर्फबारी के दौरान किसी के जान माल का नुकसान न हो। br br #snowfallinKinnaur #snowfall #roadsblocked #darkclouds #DCKinnaur #electricityblocked #Heavysnowfall #touristsshouldnottravel


User: IANS INDIA

Views: 22

Uploaded: 2024-12-24

Duration: 02:11

Your Page Title