Park Street की रोशनी और Kolkata Christmas Festival बना आकर्षण का केंद्र

Park Street की रोशनी और Kolkata Christmas Festival बना आकर्षण का केंद्र

कोलकाता अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, जहां सभी धर्मों के लोग अपने त्योहारों को मिल-जुलकर धूमधाम से मनाते हैं। यहां मान्यता है कि धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन त्योहार सबके हैं। इसी भावना के साथ कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में क्रिसमस का भव्य उत्सव मनाया जा रहा है। एलेन पार्क और पूरी पार्क स्ट्रीट क्षेत्र रोशनी से जगमगा रहा है। 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल का उद्घाटन किया था, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। क्रिसमस से एक दिन पहले ही पार्क स्ट्रीट पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने त्यौहार की खुशी जताई, लाइटिंग की तारीफ की, और प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों की भी सराहना की।br br #ChristmasCelebration #ChristKingChurch #KolkataChristmas #PeaceAndLove #Brotherhood


User: IANS INDIA

Views: 31

Uploaded: 2024-12-24

Duration: 04:29

Your Page Title